यूपी: बोर्ड के टॉप मेधावियों से सीएम योगी ने की मुलाकात
मेधावी छात्र छात्राओं से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार सबको शैक्षिक
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहीं। इस भेंट वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी मार्कशीट और उन्हें बैग देकर सम्मानित किया।
सेवानिवृत्ति पेंशनभोगियों के लिए सरकार ने जारी की एकीकृत पेंशन पोर्टल
मेधावी छात्र छात्राओं से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार सबको शैक्षिक परिवेश उपलब्ध कराने हेतु प्रतिवृद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की इस दौरान बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी मौजूद थे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके अभिभावकों और बच्चों से मुलाकात की।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में कानपुर नगर के अनुभव इंटर कॉलेज के प्रिंस पटेल ने 97 दशमलव 67% अंक के साथ यूपी टॉप किया ।