
दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रेवल्स ने हिमाचल रोडवेज को मारी भयंकर टक्कर, दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी
समालखा (पानीपत) : दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे(Delhi Chandigarh National Highway) पर पानीपत के समालखा में जीटी रोड पर उत्सव गार्डन के पास प्रातः बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रेवल्स बस ने हिमाचल रोडवेज को पीछे से भयंकर टक्कर मार दी. जिसकी वजह से हिमाचल रोडवेज के परिचालक अमित निवासी कांगड़ा समेत तकरीबन दो दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये. हादसे में जख्मी लोगों को समालखा व पानीपत के सामान्य अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है। हादसा मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब का है। दोनों बसों में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।
ये भी पढ़े :- जोधपुर में एक विवाहिता ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
ऐसे हुआ हादसा
हादसे की पूरी जानकारी देते हुए हिमाचल के कांगडा के रहने वाले अमित ने बताया कि, ”वह रोडवेज में बतौर परिचालक कार्यरत है। सोमवार शाम सात बजे के करीब धर्मशाला से दिल्ली के लिए चले थे। सुबह चार बजे के करीब पानीपत पहुंचे। वहां से दिल्ली की ओर आगे बढ़े। समालखा से करीब एक किलोमीटर पहले शौच को लेकर बस को साइड में लगा ही था की तभी पीछे से आ रही एक ट्रेवल्स बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनकी बस सड़क किनारे लगी ग्रिल तोड़ बगल में खड़े एक ट्राले में जा टकराई।”
ये भी पढ़े :- 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमन्त्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास
पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
जिसके बाद दोनों बसों में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी. इसके बाद इस हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी, ज्सिके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी लोगों को समालखा व पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि 10 लोगों को यहां और बाकी को पानीपत भर्ती कराया गया। कई को गंभीर चोट आई है।