
यूपी: केंद्र सरकार के द्वारा सेना में लागू किए गए अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में मचे बवाल को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर अपनी ही सरकार को घेरा है। बेरोजगारी निजी करण के सवाल पर सांसद पहले कई बार सरकार को सवालों के घेरे में ले चुके हैं अब अग्नि पत्र योजना पर उन्होंने सवाल खड़े कर दिए हैं।
वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान जब अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरे तो हुए खालिस्तानी, युवा सेना में बहाली को लेकर सड़कों पर आए तो भी जिहादी, देशभक्त युवा मां भारती की सेवा का भाव मन में लिए दधीच की तरह अपनी हड्डियां गल आता है तब जाकर फौज में नौकरी पाता है लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका अधिकार है।
युवाओं के असमंजस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि युवाओं के संघर्ष पर लगातार कई ट्वीट किए। वहीं इस बार उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है जिसमें भगवा वेश धारी नेताजी अग्निपथ योजना की तरफदारी में तर्क दे रहे हैं।