
डूबता हुआ जहाज है समाजवादी पार्टी- ब्रजेश पाठक
बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में गुंडे माफिया मवाली तत्वों को बढ़ावा देने के कारण
प्रयागराज: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से दोनों सीटों पर विजय होगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए हम दावे से कह सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी दोनों लोकसभा सीट जीत रही है इसके अलावा बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी काश तक गिर चुका है जिसके चलते उसकी राजनीति हाशिए पर आ गई है।
बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में गुंडे माफिया मवाली तत्वों को बढ़ावा देने के कारण समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता नकार चुकी है। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी को पिछले कई चुनावों में मुंह की खानी पड़ी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी डूबता हुआ जहाज है। इसी के चलते कार्यकर्ता और नेता उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है।