
बिहार के जिला शिवहर के गाँव में 11 हजार वोल्ट की लाइन पर लटकता है ताला, जानिए क्या है पूरा मामला?
शिवहर : बिहार के जिला शिवहर के एक गाँव में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. जिसकी चर्चा इंटरनेट पर जोरो से शुरू हो गयी है. दरअसल शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत वृंदावन पंचायत के तुलसीनगर गांव में बिजली विभाग ने जो तार लगाया है वह जर्जर है। इसको बदलने की मांग बार-बार ग्रामीण करते रहे हैं, लेकिन विभाग ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि रविवार को खेत में काम करने जा रहे तुलसीनगर वार्ड 14 निवासी राजेश कुमार (23 वर्ष) नामक युवक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया.
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना : बिहार के इतने जिलों में ठप हुई इंटरनेट सुविधा …
जिसके बाद बिजली विभाग से नाराज ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही का विरोध करने के चलते 11 हजार वोल्ट के सभी फेज के तारों को एक साथ बाँधने के लिए उसपर ताला लटका दिया. लेकिन इसकी वजह से दर्जनभर गांवों की आपूर्ति ठप हो गई है। सभी गांव अंधेरे में डूबे हैं। लोगों का आरोप है कि जर्जर तार होने की वजह से यह अक्सर टूटकर गिर जाता है। जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं। विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार कहा गया, किंतु उन्होंने ध्यान नहीं दिया। मजबूर होकर हमलोगों ने ऐसा कदम उठाया है।
ये भी पढ़े :- नेशनल हेराल्ड मामला : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से आज फिर ईडी करेंगी पूछताछ
बिजली विभाग से किसी ने नहीं ली कोई खबर
कनीय विद्युत अभियंता कुंदन कुमार ने ममाले की जानकारी देते हुए बताया कि, ”ग्रामीणों की ओर से तार पर ताला जड़ देने से आपूर्ति बाधित हो गई है। तुलसीनगर में दो बिजली के खंभे लगाकर तार को ऊंचा किया जा रहा है। जिससे किसानों को खतरे का सामना नहीं करना पड़े। उनकी मांग पूरी हो जाएगी। हालांकि अभी इस दिशा में कोई काम शुरू नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीणों के तेवर भी सख्त नजर आ रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा की, अक्सर ही तार टूटने की घटना होती रहती है।विद्युत तारों के लटकते रहने से अक्सर ग्रामीण और पशु करंट की चपेट में आ जाते हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने दर्जनों बार विद्युत विभाग को आवेदन दिया था, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई। इसी बीच करंट लगने की घटना ने ग्रामीणों के सब्र के बांध को तोड़ दिया। लिहाजा, ग्रामीणों ने बदले की कार्रवाई की है।”