बारिश और बढ़ती गर्मी के चलते धर्मशाला में बदली गयी स्कूल की टाइमिंग, जानिए क्या है नई समय सारिणी
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में मानसून(monsoon) से पहले हो रही बारिश और बढ़ती गर्मी की वजह से बढ़ रही उमस से निजात ड़ालने को लेकर उपायुक्त कांगड़ा ने सुबह 7:45 बजे से स्कूल खोले जाने को लेकर समय में बदलाव किया गया. जिसके चलते सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक स्कूल खोले जाने के निर्देश जारी किये है। इस संबंध में जारी आदेशों में उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि, ”कांगड़ा जिला में अब स्कूलों के खुलने और छुट्टी होने की समय सारिणी पहले की तरह ही रहेगी। इस बाबत 19 मई को जारी निर्देशों को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें भारी गर्मी और लू के चलते स्कूलों को सुबह 7: 45 पर खोलने तथा दोपहर एक बजे छुट्टी के आदेश दिए गए थे।”
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना : ”जयपुर में 18 अगस्त तक धारा 144 लागू” : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त
इसके आगे बोलते हुए कहा कि, ”प्री मानसून तथा गर्मी में कमी होने के कारण अब स्कूलों को पहले की ही समयसारिणी के अनुसार खोला जाएगा। चिलचिलाती गर्मी के कारण सबको परेशान होना पड़ रहा था। खासकर बच्चों को स्कूल आने व जाने में ज्यादा परेशान होना पड़ रहा था।”
प्रशासन की ओर से चिलचिलाती गर्मी से निजात दिलाने के लिए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. दरअसल, इन दिनों बारिश की वजह से मौसम में ठंड महसूस किया जा रहा है. जिसके चलते समय में फिर से परिवर्तन करके राहत दी गई है। अब फिर से स्कूल पुराने समय सारिणी के हिसाब से ही चलेंगे। उपायुक्त के जारी आदेश के मुताबिक कल सोमवार को सुबह नौ बजे स्कूल खुलेंगे।