धर्मशाला में झमाझम बारिश के बीच बाधित हो रही है पीएम की दिल्ली वापसी, जानिए क्या किये जा सकते है इंतजाम
धर्मशाला : हिमाचल दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी को बदले मौसम की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धर्मशाला में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। जिसके चलते आज दिल्ली लौट रहे पीएम मोदी के विमान की उड़ान में बाधा बन रहा है. बारिश न रुकने की स्थिति में हवाई मार्ग के अलावा सड़क मार्ग की भी वैकल्पिक व्यवस्था रखी गई है। अगर मौसम खराब हुआ तो पीएम मोदी मंडी -पठानकोट मार्ग से पठानकोट जा सकते हैं।
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना के विरोध में फतेहाबाद में आक्रोशित छात्रों ने लगाया जाम
बीते गुरूवार को पीएम मोदी अपने विमान से धर्मशाला के साई मैदान में उतरे थे. इसके बाद पीएम सेना के हेलीकाप्टर गगल एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. धर्मशाला में बारिश होने की स्थिति में पीएम मोदी गगल एयरपोर्ट से भी उड़ान भर सकते हैं। ऐसी स्थिति में पीएम मोदी धर्मशाला से गगल एयरपोर्ट तक सड़क से वाहन में आ सकते हैं। गगल में फिलहाल मौसम साफ है।
#धर्मशाला #हिमाचल_प्रदेश में जोरदार #बारिश@18_june #2022 pic.twitter.com/kyLX01pc1r
— Munish Gariya (@ManishGariya2) June 17, 2022
ये भी पढ़े :- भागलपुर में अचानक फेल हुए आक्सीजन प्लांट, प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले
वही लम्बे समय से गर्मी की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेशवासी व बाहर से आए तमाम पर्यटकों के लिए राहत की बारिश बरसी है। बीते रोज भी ऐसी ही बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन प्रशासन ने स्थानीय इंद्रू नाग देवता से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूजा अर्चना की थी। सुबह के वक्त बादल थे, लेकिन जैसे जैसे मोदी के धर्मशाला आने का समय नजदीक आता गया मौसम बिल्कुल साफ हो गया। वहीं जब प्रधानमंत्री का रोड शो बेहतर तरीके से आयोजित हो गया तो कांगड़ा जिला के जिलाधीश डा. निपुण जिंदल व पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने खनियारा स्थित इंद्रू नाग मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करके देवता का भी आभार जताया व आशीर्वाद लिया।