भागलपुर में अचानक फेल हुए आक्सीजन प्लांट, प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले
भागलपुर : देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे है. इसके साथ ही बिहार के भागलपुर में भी कई सारे मामले सामने आए है. लेकिन माक ड्रिल के वक्त ही जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय का तीन में से एक आक्सीजन प्लांट(oxygen plant) फेल हो गया। अग्निशमन द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने के कारण दूसरे प्लांट को बंद रखा गया है। यानि केवल एक आक्सीजन प्लांट के बूते पूरे अस्पताल की व्यवस्था को जारी रखा गया.
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना : हिंसक प्रदर्शन की घटनाओं की वजह से रद्द हुई 55 ट्रेनें, 100 से अधिक का बदला रूट
दो हजार एलपीएम का आक्सीजन प्लांट हुए फेल
प्रातः गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे दो हजार एलपीएम का आक्सीजन प्लांट अचानक फेल हों जाने की घटना सामने आई है. अभियंताओं ने प्लांट को चालू करने का कई बार प्रयास किया पर विफल रहे। क्रायोजोनिक आक्सीजन प्लांट ही माक ड्रील में सफल हो पाया। इसी प्लांट से अस्पताल के विभिन्न विभागों में आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति चुनाव 2022: यूपी का अहम रोल, जानें विधायक और सांसद के वोट की वैल्यू…
अस्पताल अधीक्षक डा. असीम ने दी ये जानकारी
तीन सौ एलपीएम आक्सीजन प्लांट का एनओसी तीन माह बाद भी नहीं मिला है। इस प्लांट में बड़ा आक्सीजन सिलेंडर भरा जाता है। अस्पताल अधीक्षक डा. असीम कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” माक ड्रिल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी। निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”