अब गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जानिए नए सिलेंडर के लिए कितनी जमा करनी होगी सिक्योरिटी मनी
देहरादून : इन दिनों महंगाई की मार झेल रही जनता पर एक और महंगाई की गाज गिरी है. जिसके चलते सरकारी आयल मार्केटिंग ने घरेलू गैस कनेक्शन लेने के दामों में इजाफा किया गया है. इसके साथ ही अब गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी अधिक जमा करनी होगी। आयल कंपनियों ने गैस कनेक्शन(gas connection) की सिक्योरिटी के दाम बढ़ा कर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। गुरुवार से यदि कोई उपभोक्ता नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करता है, तो उसे 14.2 किलो गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी 2300 रुपये जमा करनी होगी।
ये भी पढ़े :- Weather: खुशखबरी ! प्रदेश में मॉनसून की हुई एंट्री, इन जिलों में बारिश का अनुमान…
पांच किलो के सिलिंडर पर देनी होगी इतनी सिक्योरिटी
उत्तरांचल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन(Uttaranchal Distributor Association) के अध्यक्ष चमन लाल ने विषय पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ”पहले 14.2 किलो के गैस सिलिंडर की कनेक्शन की सिक्योरिटी 1450 रुपये थी। इसके अलावा पांच किलो के सिलिंडर लेने पर 1250 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। जबकि पहले 800 रुपये सिक्योरिटी ली जाती थी। वहीं, सिलिंडर का रेगुलेटर 150 रुपये के बजाय 250 रुपये का मिलेगा। यह व्यवस्था गुरुवार से इंडेन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है।”
ये भी पढ़े :- परमजीत और मनप्रीत ने एशिया-ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग मे जीता कांस्य पदक
एक नजर
गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी—2200
गैस रेगुलेटर के लिए—————250
गैस पाइप के लिए——————150
पासबुक के लिए ———————25
गैस स्टोव————————–3690
डीबीसी के लिए——————–4400
ये भी पढ़े :- पाकिस्तान पीएम शहबाज ने दिखाई दरियादिली, नवाज़ शरीफ़ को बुलाया घर
गैस कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 850 रुपये अधिक देने होंगे। पहले गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी के दाम 1450 रुपये थे। अब यह बढ़कर 2300 रुपये हो गई है। यानी सीधे सीधे आपको 850 रुपये देने होंगे।