
योगी का फरमान, जल्द पूरी की जाए ANM की भर्ती प्रक्रिया…
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है।
लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्चस्तरीय टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने 9000 से अधिक एएनएम की नियुक्ति की जारी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के आदेश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि यह राज्य सरकार के प्रथम 100 दिवस की कार्ययोजना में सम्मिलित है। ऐसे में चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता बनी रहे। योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर जल्द से जल्द कर उन्हें नियुक्ति दी जाए।
जानिए सिर पर मालिश करने के फायदे….
लोहिया और बीआरडी की ट्रॉमा क्षमता बढ़ाने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा क्षमता को और बढ़ाए जाने की जरूरत है।
सीएम योगी ने किया ऐलान, इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड का परिणाम
उन्होंने कहा कि नव स्थापित मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सुविधाओं को बेहतर रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के बेड़े में और बढ़ोतरी जरूरत है। सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें और इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाना चाहिए।