TrendingUttar Pradesh
मंत्रियों को सीएम योगी की नसीहत, कहा- मर्यादित बयान दें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान का उत्तर प्रदेश से कोई सीधा संबंध नहीं है
लखनऊ: प्रदेश में नूपुर शर्मा के बयान को आधार बनाकर हिंसा फैलाने वाले प्रदर्शनकारियों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कार्रवाई सख्त कर रही है लेकिन यही नहीं चाहती कि किसी मंत्री के तीखे बयान शांति व्यवस्था को प्रभावित करें। इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को नसीहत दी है और कहा कि मर्यादित बयान दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों से कहा कि 1 नूपुर शर्मा के मामले में कुछ ना बोले क्योंकि संगठन इस पर अपना पक्ष पहले ही स्पष्ट कर चुका है।
गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक संपन्न होने जाने के बाद सभी मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी मंत्री संयम बरतें और मोहर लगाने का प्रयास करने वालों से सचेत रहें सभी वर्गों से व्यवहार अच्छा रखें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान का उत्तर प्रदेश से कोई सीधा संबंध नहीं है। उन पर कार्रवाई पर पार्टी नेतृत्व ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया इसलिए हम सभी का दायित्व की पार्टी लाइन से इतना जाए और वहां मर्यादा में रहकर अपना पक्ष रखें क्योंकि किसी भी मंत्री का बयान सरकार का बयान माना जाता है और इसी आधार पर जनता में सरकार के प्रति संदेश जाता है।