यूपी : कानून को हाथ में लेने वालों को दंड जरूर मिलेगा- लक्ष्मी नारायण चौधरी
तौकीर रजा को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा।
बरेली: केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर बरेली में सोमवार को गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने तौकीर रजा को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा।
अमेठी: हवा में फेल हो गया एयरक्राफ्ट का इंजन, पायलट की सूझ-बूझ से टला हादसा
17 जून को तौकीर रज़ा द्वारा जो धरना प्रदर्शन का एलान किया गया है उस पर प्रभारी मंत्री ने तौकीर रज़ा को चेतवानी देते हुए कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा, कोई भी व्यक्ति हो, अगर किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसका दंड उसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि बरेली शांति और सौहार्द का केंद्र है यहां हमेशा से शांति का माहौल रहा है इसे किसी भी हाल में बिगड़ने नही दिया जाएगा।
UP MLC Election : विधान परिषद के सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित