
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: कांग्रेस के दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पुलिस ने किया नजरबंद, प्रदर्शन की थी तैयारी
सके चलते आपको प्रदर्शन करने नहीं दिया जा सकता।
लखनऊ: कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है। हाउस अरेस्ट करने के साथ ही पुलिस ने नोटिस चस्पा का आदेश जारी किया है कि लखनऊ में धारा 144 लागू है। इसके चलते आपको प्रदर्शन करने नहीं दिया जा सकता।
आपको बता दें राहुल गांधी को सीडी के सामने पेश होने पर पार्टी में सत्याग्रह करने का ऐलान किया था। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी में पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ईडी कार्यालय तक पदयात्रा करने का भी निर्णय लिया था। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता ईडी दफ्तर तक पदयात्रा करने की तैयारी और प्रदर्शन करने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए प्रदर्शन के लिए घर से निकलने से पहले ही पार्टी के दिग्गज नेताओं को नजरबंद कर लिया है।