TrendingUttar Pradesh

प्रयागराज: डिप्‍टी सीएम पाठक ने किया SRN अस्‍पताल का निरीक्षण, दिए अहम दिशा-निर्देश…..

रविवार को उन्‍होंने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर वहां की जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

प्रयागराज: उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री एवं प्रयागराज मंडल के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक इस समय जनपद में हैं। रविवार को उन्‍होंने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर वहां की जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद डिप्‍टी सीएम पाठक ने एस०आर०एनo चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में 02 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का उच्चीकरण (कुल लागत 277.40 लाख रुपए) का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सस्ती, सुलभ एवं उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित होकर निरंतर कार्य कर रही है।

किसानों की तिजोरी भरने की लिए योगी सरकार ने शुरू की योजना…

सर्किट हाउस में सुनीं समस्‍याएं  

इससे बाद उन्‍होंने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज में डॉक्टर्स के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इससे पूर्व सर्किट हाउस में उप मुख्‍यमंत्री ने कार्यकर्ताओं एवं जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही का आश्‍वासन और निर्देश दिया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: