सिर के जुएँ से है परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा जल्द निजात
बच्चे जब स्कूल जाते हैं या खेलते हैं या अधिक गर्मी में सिर में पसीना भरे रहने से सिर में जुएं हो जाते हैं। सिर में जुएं होने से ये खुजली करने लगते हैं जिससे बच्चे अधिक परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो जुओं से एक दम छुटकारा दिलवा देगा।
बादाम का करें इस्तेमाल
जुएं होने पर आप बादाम को रात में भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह इसे पीस लें और स्कैल्प पर लगाएं। ये आपको जुओं से जल्द निजात दिलवाएगा।
ये भी पढ़े :- सौफ की चाय पीने से मिलेगे ये चमत्कारी फायदे, दूर हो जाएगी ये दिक्कतें
प्याज का करें इस्तेमाल
जुओं को दूर भगाने में प्याज का रस काफी फायदेमंद रहता है। इसे हफ्ते में दो बार लगाने पर काफी फायदा मिलता है।
नींबू का करें इस्तेमाल
बालों में नींबू का रस लगाने से जुएं के साथ ही लीखें भी गायब हो जाती हैं।
ये भी पढ़े :- क्या बाल झड़ने की समस्या से आपको भी करना पड़ रहा है सामना, तो अपनाए ये नुस्खे
नीम का करें इस्तेमाल
नीम बालों और स्किन के लिए काफी अच्छी होती है। इसका इस्तेमाल करने पर जुएं हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं।
सिरके का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
जुएं हो जाने पर आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये जल्द जुओं के खत्म करने में कारगार होता है।