
Weather : अभी जारी रहेगा सितम, लोगों को और झुलसाएगी गर्मी
तापमान लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक ऐसे मौसम में किसान अपनी फसल को ज्यादा से ज्यादा सिंचाई करें।
यूपी: प्रदेश में गर्मी का सितम अभी भी जारी है। उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पारा सातवें आसमान पर हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंच चुका है मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दी अभी और जो जाएगी आने वाले 1 हफ्ते तक एक भी बूंद बारिश नहीं होगी वही तापमान लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक ऐसे मौसम में किसान अपनी फसल को ज्यादा से ज्यादा सिंचाई करें।
भाजपा विकास में भरोसा करती है इसलिए जिलों की सूरत बदली- दिनेश शर्मा
बता दें कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोग बीमार पड़े हैं वहीं प्रचंड गर्मी की वजह से अस्पताल में मरीजों की भी भरमार है। बता दें कि प्रदेश के लगभग सभी अस्पतालों में ओपीडी लगभग दोगुनी हो गई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज बुखार या त्वचा रोग से ही संबंधित हैं।
अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- धार्मिक भावनाओं को भड़काना स्वीकार्य नहीं
बता दें कि भीषण गर्मी की वजह से खासतौर से बच्चे डायरिया का शिकार हो रहे हैं स्थिति यह है कि बच्चा हुआ के बेड फुल होने लगे हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी बच्चों के पाचन तंत्र को बिगाड़ रही है। भीषण गर्मी और धूल की वजह से चिकित्सकों को दिखाने और दवा लेने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।