UP: जुमे की नमाज के बाद कई जगह बवाल, CM ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद दंगाइयों के खिलाफ कड़ी
लखनऊ: कानपुर हिंसा के बाद शुक्रवार को यानी आज जुमे की पहली नमाज हो रही है। इसके मद्देनजर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर और मुरादाबाद में नमाजियों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रयागराज में हुए पथराव में जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी घायल हुए हैं और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी टूट गई है। हालात इतने बिगड़ गए कि एडीजी को बंदूक उठानी पड़ी। अर्धसैनिक बलों में भी कुछ जवान घायल हुए हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना इजाजत के विरोध प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा पुलिस मुख्यालयों से एसीएस होम अवनीश अवस्थी, एक्टिंग डीजीपी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ACS होम अवनीश अवस्थी ने हर जिले के अधिकारियों को तलब करते हुए नमाज के बाद की रिपोर्ट मांगी है।
नुपुर शर्मा के समर्थन में उतरी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कह दी यह बात…
ताजा अपडेट्स:
सीएम योगी ने कहा कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए। सुरक्षा व्यवस्था से कही भी कोई खिलवाड़ न करे, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए।
सहारनपुर में 21 दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यूपी के कई जिलों में हुई पथराव की घटना पर ACS होम अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में बैठक बुलाई।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिता के साथ किये तिरुपति दर्शन, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
प्रयागराज में पथराव के दौरान डीएम संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार को पत्थर लगा।
प्रयागराज में अटाला चौराहे के पास लगातार पथराव हो रहा है। PAC की गाड़ी को आग लगाई गई।
देवबंद में मुस्लिम बाजार और दुकानें बंद रहीं। मस्जिद रशीदिया पर जुमा की नमाज के बाद अचानक कुछ मदरसा छात्रों ने नारेबाजी की और उनके हाथ में बैनर पोस्टर भी थे। मामला बढ़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने मदरसा छात्रों के जमावड़े को लाठियां फटकार कर वहां से भाग दिया।
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की जबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ के इनाम की घोषणा करने वाले सतपाल तंवर के खिलाफ कानपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भीम सेना प्रमुख सतपाल ने यह आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वादी के अधिवक्ता विजय बक्शी ने बताया कि कोर्ट ने मामला अपने यहां दर्ज कर लिया है और अगली सुनवाई 24 जून को होगी और उसी दिन वादी के बयान दर्ज होंगे।
प्रयागराज में घरों से पुलिस पर पथराव किया गया है। पुलिस भी जवाब में फेंके जा रहे पत्थरों को उठाकर फेंक रही है।
सहारनपुर में भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जवाब में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी भी की। हालांकि, अब सब कंट्रोल में है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सहारनपुर में भीड़ ज्यादा हो गई थी, लेकिन अब हालात काबू में कर लिए गए हैं।