IndiaIndia - World

वीजा घोटाला : सीबीआई कोर्ट ने कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के सीए ए. भास्कररमन दी जमानत

विशेष सीबीआई कोर्ट(CBI Court) ने कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के सीए ए. भास्कररमन(bhaskararaman) को जमानत दे दी है। सीबीआई ने ए. भास्कररमन को वीजा घोटाले में पिछले महीने गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़े :- मनी लॉन्ड्रिंग मामला : जमानत याचिका पर मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने नहीं दी राहत, 13 जून तक बढ़ी कस्टडी

वहीं कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला अभी विचाराधीन है। दरअसल ईडी ने चीनी वीजा घोटाला(visa scam)से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम को भी आरोपी बनाया है। लेकिन ईडी ने उनकी अग्रिम जमानत का विरोध किया है। ईडी ने सुनवाई के दौरान कहा कि गिरफ्तारी की कोई वास्तविक आशंका नहीं है। आवेदन समय से पहले दायर किया गया है, क्योंकि इस मामले में अभी जांच शुरू नहीं हुई है। हालांकि, अभी तक उन्हें समन भी नहीं भेजा गया है।

ये भी पढ़े :- 2025 तक दोगुनी हो सकती है डाटा सेंटर की क्षमता, बढ़ेगी 5जी की मांग

जस्टिस पूनम ए. बंबा ने करीब तीन घंटे तक मामले की सुनवाई करते हुए याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। वहीं, कार्ति के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि यहां कोई अपराध नहीं हुआ और उनके मुवक्किल के भागने की संभावना नहीं है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: