
यूपी : भीषण गर्मी ने हाल किया बेहाल, अभी और चढ़ेगा पारा
दूसरी तरफ नौकरी और व्यवसाय करने वालों का तो इस कड़ी धूप और भीषण गर्मी में निकलना मजबूरी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों की नगरी कही जाने वाली लखनऊ का तापमान इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोग सूरज की गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और तो और इसका प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोग घरों से बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ नौकरी और व्यवसाय करने वालों का तो इस कड़ी धूप और भीषण गर्मी में निकलना मजबूरी है।
नयनतारा और विग्नेश की शादी की तस्वीरें आई सामने, देखे अभिनेत्री की खूबसूरत तस्वीरें
आपको बता दें कि माह के अंतिम सप्ताह में धूप इतनी तीखी निकल रही कि लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। वही तापमान में ह्यूमिडिटी बढ़ने से लोगों को गर्मी का एहसास अधिक हो रहा है।
तेज धूप चलने से लोगों को परेशानी हो रही है वही उमस और गर्मी से पसीने छूट रहे हैं या भीषण गर्मी उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत नोएडा गाजियाबाद से लेकर पूर्वांचल के सभी जिलों में है।
महंगाई से परेशान हैं लोग, सरकार ध्यान नहीं देती : जीतू पटवारी
बढ़ते तापमान को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री है अभी इसी सप्ताह में लगातार तापमान बढ़ने की भी संभावना है। वहीं राजधानी में आने वाले दिनों में 45 डिग्री तक तापमान पहुंचने का अनुमान है।