
हल्द्वानी में आरएसएस ओटीसी में भारी संख्या में पहुंचे छात्र, जानिए कब तक संचालित होगा शिविर
हल्द्वानी : उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक(RSS) संघ द्वारा आयोजित ओटीसी शिविर में भारी संख्या में छात्र पहुंच रहे है. ऐसे अब तक कुमाऊं से 282 शिक्षार्थी दक्ष हो रहे हैं। इस शिविर में पहुंचने वाले शिक्षार्थियों को शारीरिक व बौद्धिक रूप से दक्ष बनने की शिक्षा दी जा रही है। इसके लिए 35 शिक्षक जुटे हुए हैं। बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आम्रपाली संस्थान में आयोजित ओटीसी में पहुंचे और संघ पदाधिकारियों व शिक्षार्थियों से मुलाकात की।
आरएसएस के नैनीताल व ऊधम सिंह नगर के विभाग प्रचारक नरेंद्र ने बताया कि, ”ओटीसी का आयोजन एक जून से 21 जून तक संचालित है। इसमें 282 शिक्षार्थियों को जिम्मेदार, जागरूक व संस्कारवान नागरिक बनने की शिक्षा दी जा रही है। इसमें नियमित बौद्धिक सत्र के अलावा शारीरिक सत्रों का संचालन होता है।”
ये भी पढ़े :-देवरिया: चार बार के विधायक हरिवंश सहाय ने ली अंतिम सांस
विभाग प्रचारक ने बताया कि, ‘पांच घंटे का शारीरिक सत्र चलता है, जिसमें शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाने के साथ ही 18 घंटे तक काम करने की क्षमता विकसित की जाती है। बौद्धिक सत्र में सामयिक विषयों के अलावा महापुरुषों के विषय शामिल हैं। इस ओटीसी के सफल संचालन के लिए 70 स्वयंसेवक लगे हैं। प्रांत प्रचारक युद्धवीर भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हैं। सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी भी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।”