
उदयपुर में छत गिरने से बड़ा हादसा, 10 लोग दबे, दो ग्राहक समेत 3 की मौत, 7 घायल
उदयपुर : राजस्थान(Rajasthan) की उदयपुर(Udaipur) की कृषि मंडी (farmers markets) में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक दुकान की छत गिरने से 10 लोग दब गए। वहीं इस हादसे में 2 ग्राहक और एक अकाउंटेंट की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) घायलों से मुलाकात करने पहुंचे और उसका हाल जाना। इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़े :- अल-कायदा ने भारत को दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में आत्मघाती हमले की दी धमकी
जानकारी के मुताबिक, कृषि मंडी की दुकान नंबर 10 के मालिक विनय कांत की दुकान के बगल में ही नई दुकान की नींव खोदी जा रही थी। इसी दौरान विनय कांत की दुकान की दीवार और छत भरभराकर गिर गई। जिसमें दुकान मालिक सहित 10 लोग दब गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोग मलबे से लोगों को निकालने के लिए जुट गए।
ये भी पढ़े :- गंगा दशहरा पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, आज है गंगा नदी का अवतरण दिवस
इधर सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। टीम ने मलबे से लोगों को बाहर निकाला। जिसमें 3 शव भी बाहर निकाले गए। मरने वालों में नीलेश मेनारिया, भावेश तंबोली और दुकान के अकाउंटेंट जयपाल सिंह शामिल हैं। दुकान के मालिक कमलेश जैन और विनय कांत कोठारी को गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज एमबी अस्पताल में चल रहा है।