
सीएम योगी ने जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
सभी विकास प्राधिकरणों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्चस्तरीय टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
सीएम योगी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जनसमस्याओं के त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान के प्रति संवेदनशील रहें। आमजन के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण हो। डीएम, एसपी, एसएसपी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद कर मार्गदर्शन लेते रहें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधु की बैठक भी नियमित अंतराल पर हो।
आरबीआई का बड़ा कदम! अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड भी UPI से लिंक होगा
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन जनता की समस्याओं के निदान का अच्छा माध्यम बन कर उभरा है। इसके प्रकरण लंबित न रहें। इनकी हर कार्यालय में लगातार समीक्षा होनी चाहिए। निस्तारित प्रकरणों की शासन स्तर से रैंडम जांच कराई जाए। शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद कर उनकी सन्तुष्टि का स्तर पूछा जाए।
सभी विकास प्राधिकरणों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जल जीवन मिशन परियोजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। जल जीवन मिशन के कार्यों की कृषि उत्पादन आयुक्त के स्तर पर समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि समेकित प्रयासों से प्रदेश में जीएसटी संग्रह में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे और बेहतर करने की जरूरत है। अधिकाधिक व्यवसायी जीएसटी में अपना पंजीयन कराएं, इसके लिए व्यवसायियों को प्रोत्साहित किया जाए। राजस्व संग्रह को बढ़ाने और व्यवसायी बंधुओं को सुविधा के लिए तकनीक का भी उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरणों की कार्यशैली में व्यापक सुधार अपेक्षित है। सभी विकास प्राधिकरण अपनी वर्तमान और भावी कार्ययोजना तैयार करें। जल्द से जल्द मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी