![](/wp-content/uploads/2022/06/1060389-modi45677.jpg)
हैदराबाद में पदाधिकारियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी…
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) आज नई दिल्ली(New Delhi) में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के भाजपा पार्षद, हैदराबाद इकाई के पदाधिकारियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल के दौरान ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के भाजपा पार्षदों से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़े :- प्रवर्तन निदेशालय भगोड़ा मेहुल चोकसी पर कसा शिकंजा, हुई ये कार्यवाही
ये मुलाकात कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है। भाजपा नेता और प्रवक्ता प्रकाश रेड्डी(Prakash Reddy) ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमारे नगर सेवकों और पदाधिकारियों को मंगलवार को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए कहा गया है। हम सभी कल सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान वह पीएम मोदी के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकत है। पीएम मोदी हमें पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेंगे। उस भावना को रखते हुए हम प्रधानमंत्री से मिलेंगे।
ये भी पढ़े :- दिल्ली में एक छात्र का टीचर को हॉट बोलना पड़ा भारी, जान देकर चुकाई कीमत, जानिए पूरा मामला
वहीं, मुशीराबाद के जीएचएमसी नगरसेवक सुप्रिया गौड़ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने जीएचएमसी के नगरसेवकों के साथ-साथ हैदराबाद इकाई के पदाधिकारियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया है। हम अपने निगम में आने वाली समस्याओं को उनके सामने रखेंगे। बता दें कि अगले साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।