हिसार में कोरोना के इतने मामले आए सामने , प्रशासन को बढ़ी चिंता
हिसार : हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने कोरोना संक्रमित मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि, ”सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामल सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 16 तथा रिकवरी रेट बढक़र 98.08 हो गया है। जिले में 9 लाख 29 हजार 713 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 62 हजार 168 मामले सामने आ चुके हैं। वही कुल 60 हजार 973 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 38 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
ये भी पढ़े :- Loksabha bypoll: आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और रामपुर से आसिम रजा ने किया नामांकन
23 लाख से अधिक लोग गंवा चुके है जान
कोविड – 19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 23 लाख 49 हजार 560 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरुण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, ”13 लाख 29 हजार 308 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज, 9 लाख 98 हजार 371 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज तथा 21 हजार 881 लोगों को प्रीकाशनरी डोज दी जा चुकी है।”
ये भी पढ़े :- मंडी में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की अनियंत्रित जीप खाई में गिरी, मां – बेटे की मौके पर हुई मौत
इसके आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि, ”14 हजार 550 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज, 14 हजार 536 ने दूसरी डोज तथा 4 हजार 712 ने प्रीकॉशनरी डोज ली है। इसी प्रकार से 8 हजार 799 फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज, 8 हजार 968 ने दूसरी डोज तथा 5 हजार 60 लोगों ने प्रीकॉशनरी डोज ली है। 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 71 हजार 229 नागरिकों ने पहली डोज, 1 लाख 37 हजार 571 लोगों ने दूसरी डोज तथा 8 हजार 273 लोगों ने प्रीकॉशनरी डोज ली है।”