बीएसएफ जवानों ने तस्करों पर कसा शिकंजा, सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर ढेर
पश्चिम बंगाल(West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में भारत-बांग्लादेश(India-Bangladesh) के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीती सुबह तस्करों ने बीएसएफ जवानों(BSF jawans) पर हमला बोल दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर ढेर हो गया।
ये भी पढ़े :- उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी अनियंत्रित, मौके पर 26 लोगों की हुई मौत
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर(South Bengal Frontier) के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सीमा चौकी सागरपारा, 141वीं वाहिनी के इलाके में घटित हुई। जहां 10-15 तस्करों का ये समूह फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलों की तस्करी करने की फिराक में था। सुबह करीब 3 बजे जवानों ने इलाके में 10-15 तस्करों की आवाजाही देखी। और गश्त करने वाले दल को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़े :- जम्मू-कश्मीर के सतवारी पुलिस थाने में लगी भीषण आग, एक दर्जनों से ज्यादा वाहन जलकर हुए राख
कुछ ही देर बाद तस्करों ने जवानों पर पत्थरों और एक धारदार हथियार से हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि, जवानों ने पहले तो उन्हें भगाने की कोशिश की। लेकिन जब उनपर कोई असर नहीं हुआ, तो उन्हें आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ी। इसके बाद एक तस्कर मारा गया। मारे गए तस्कर की पहचान मुर्शिदाबाद के रहने वाले रोहिल मंडल के रूप में हुई है।