”कोरोना के मामले को देखते हुए अब मास्क पहनना पड़ेगा”- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र : देश में एक बार फिर से कोरोना(corona) के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. इन दिनों भारत (India) में एक बार फिर से कोरोना के कहर जारी है। देश में प्रतिदिन हजारों की संख्या कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है. वही भारत में कोरोना के सब से ज्यादा मामले इसी महाराष्ट्र(Maharashtra) में सामने आ रहे है. ऐसे में अचानक बढ़ते कोरोना के मामले प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय बन रहे है. जिसके चलते सीएम उद्धव ठाकरें(Uddhav Thackeray) ने राज्य में एक बार फिर से फेस मास्क अनिवार्य किये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़े :- आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव : समाजवादी पार्टी ने किया उम्मीदवार का ऐलान, संतोष आनंद को दिया टिकट
उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) कही ये बात
सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोलते हुए कहा कि, ”कोरोना के मामले को देखते हुए अब मास्क पहनना पड़ेगा।” बता दें कि वहीं राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि, ”अगर ऐसे ही मामलों में वृद्धि जारी रहती है तो लोगों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य करना होगा।”
ये भी पढ़े :- 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए चुनौती बना टारगेट किंलिंग का मुद्दा, अब तक 17 केस आए सामने
संक्रमित मामलों की दर
आपको बता दें कि अभी देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 041 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 10 लोगों ने जान गंवाई हैं. गुरुवार को कोरोना टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग(health Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास(Pradeep Vyas) ने राज्य में कोविड वायरस संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की, ” 16 अप्रैल, 2022 तक राज्य में करीब 626 सक्रिय मरीज थे। डेढ़ महीने में यह संख्या सात गुना बढ़कर 4,500 हो गई है, इनमें से 97 फीसदी मुंबई, ठाणे, पुणे में पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई की पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत है और राज्य की बढ़कर 3 प्रतिशत हो गई है।”