
आजमगढ़: जिले में लोकसभा चुनाव के लिए बसपा के प्रत्याशी आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गुड्डू जमाली ने सधे अंदाज में केवल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमले शुरू किए। अखिलेश पर हमला बोलते हुए गुड्डू जमाली ने कहा कि एमपी एमएलए जीतना तो दूर की बात अखिलेश यादव प्रधानी तक नहीं जीता पाएंगे। इतना ही नहीं अखिलेश यादव को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी को या परिवार के मजबूत दावेदार को चुनावी मैदान में भेजें ताकि शिकायत ना रहेगी कमजोर मोहरा था इसलिए आजमगढ़ में हार गए।
पीएम मोदी का यूपी दौरा आज, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 होंगे शामिल
आपको बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्तीफा देने के बाद खाली हुई। वही सालम उर्फ गुड्डू जमाली है विधानसभा चुनाव के दौरान सपा पर शामिल होने के बाद टिकट ना मिलने से नाराज होकर फिर से घर वापसी की थी और घर वापसी करने के बाद मायावती ने उन्हें घर वापसी का तोहफा दिया। मारुति ने उन्हें तोहफा देते हुए आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि हम ईमानदार लोग हैं अपनी मेहनत ईमानदारी और बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के दम पर चुनाव को जीतेंगे। गुड्डू जमाली से जब दूसरी पार्टी में जाने के बाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्म बसपा में हुआ है बसपा उनका घर है लेकिन हमारे कठिन समय हमारा उनसे कोई विवाद नहीं है।
Kanpur: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजा पैतृक गांव
अखिलेश यादव (akhilesh yadav)पर सभी जुबान से निशाना साधते हुए गुड्डू जमाली ने कहा कि हम काम करके दिखाएंगे। समाजवादी पार्टी केवल मुसलमानों कीमतों का तेजी से उपकरण करती हुई है |और उनका केवल वोट लेती है। अखिलेश यादव केवल मुसलमानों को भाजपा के खिलाफ दुश्मन की तरह खड़ा करके वोट ले रहे हैं। गुड्डू जमाली ने कहा कि हम मुसलमान क्यों लड़े हमें किसी से लड़ने का ठेका तो नहीं लिया है संतोष यादव को अपनी हैसियत का पता है हमें मालूम है तो उत्तर प्रदेश में उनकी बिरादरी केवल 8 फीसद है। और ऐसे में वही एमपी एमएलए छोड़ी है बस प्रधानी तक नहीं बता सकते हैं।