
शायराना अंदाज में सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- उत्तम समय आता नहीं, बनाना पड़ता है
हमने बजट में हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश की मेरा मानना है कि या लाभ हर वर्ग तक पहुंचेगा।
लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र(budget session) के आखिरी दिन संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव(akhilesh yadav) पर जमकर हमला बोला। हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी(cm yogi) आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि बजट सत्र में अखिलेश यादव ने अच्छी चर्चा की लेकिन वह मुद्दे से भटक गए बजट पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन मुद्दों से भटक पर चर्चा होगी हमने बजट में हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश की मेरा मानना है कि या लाभ हर वर्ग तक पहुंचेगा।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अवंतीपोरा में जारी मुठभेड़, 2 आंतकी हुए ढेर
मुख्यमंत्री इतना ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि राशन कार्ड यूपी में बना लेकिन राशन कार्ड की सुविधा का लाभ देश के अंदर अन्य राज्यों में ले रहे हैं। देश में उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य जहां हर गांव में बैंकिंग की सुविधा बीसी सखी के माध्यम से प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर घर बैंक की सुविधा अब केवल नारा नहीं बल्कि वास्तविकता भी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में देश को वैश्विक मंचों पर सम्मान प्राप्त हुआ है। क्योंकि बीजेपी सरकार में अब गांव गरीब किसान नौजवान इन समाज के विभिन्न वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचता है। सरना अंदाज में तंज कसते हुए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तम समय कभी नहीं आता, समय निकालना पड़ता है हमने समय को उत्तम बनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के प्रधान राहुल गांधी से करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जहां दूसरे राज्य में जाकर उत्तर प्रदेश की बुराई करते हैं तो वहीं राहुल गांधी देश से बाहर जाकर देश की छवि बिगाड़ रहे हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पर हम आगे बढ़ने हम सब जन हित की बात सोचते हैं।