
गोरखपुर: गीताप्रेस के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर में नौकायन पर लाइट एंड साउंड शो भी देख सकते हैं।
यूपी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 जून को गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर में नौकायन पर लाइट एंड साउंड शो भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि समारोह में 350 लोग हो सकते हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कार्यक्रम का लेआउट तैयार किया जा चुका है। राष्ट्रपति के मंच को छूने से घर का लंबाई चौड़ाई भी तय की गई है इसके बाद गणमान्य लोगों, प्रशासनिक अधिकारी व आमजन की संख्या का आकलन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। गीता प्रेस के प्रबंधक लीला में तिवारी ने बताया कि पुना आकलन के बाद यह संख्या घट व बड़ सकती है।
योगी सरकार का फैसला,अब नाइट शिफ्ट नहीं करेगीं महिलाऐं
गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति कार्यालय ने अपनी मुहर लगा दी है। शुक्रवार को अनुमति मिल गई है इसे छुपाकर सोमवार से लोगों को आमंत्रित भेजा जाएगा यह जानकारी गीता प्रेस के प्रबंधक लीलामणि तिवारी ने दी है।
अखिलेश यादव का ऐलान, पार्टी राज्यसभा चुनाव में नहीं उतारेगी चौथा प्रत्याशी
बता दें कि नौकायन के जेपी पर राष्ट्रपति लाइट एंड शो देख सकते हैं। यशो लगभग 30 से 40 मिनट का है लेकिन राष्ट्रपति के समय को देखते हुए से छोटा किया जा रहा है।