पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर राहुल गांधी ने कहा – “वह लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले व्यक्ति थे”
राजस्थान : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू(Jawaharlal Nehru) की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने पर शुक्रवार को बोलते हुए कहा की, ”वह लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले व्यक्ति थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने गत आठ वर्षों में संस्थाओं को ध्वस्त करके लोकतंत्र को कमजोर किया है”
ये भी पढ़े :- आय से ज्यादा संपत्ति मामला : ओम प्रकाश चौटाला को हुई 4 साल की सजा, पचास लाख का लगाया गया जुर्माना
राहुल अपने ऑफिसियल ट्विटर हैडल से ट्वीट करते हुए लिखा की, ” आईआईटी, आईआईएम, एलआईसी, भेल, एनआईडी, बार्क, एम्स, इसरो, सेल, ओएनजीसी नेहरू जी संस्था निर्माता थे, जिन्होंने हमारी लोकतांत्रिक जड़ों को मजबूत किया. उन्होंने दावा किया कि पिछले आठ वर्षों में भाजपा ने संस्थाओं को ध्वस्त करके लोकतंत्र को कमजोर कर दिया है. भारत को अब ‘भारत जोड़ो’ की सबसे ज्यादा जरूरत है.”
ये भी पढ़े :- क्रूज़ ड्रग्स मामला : आर्यन खान समेत पांच आरोपियों को एनसीबी ने किया बरी
उन्होंने नेहरू को याद करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि, ”निधन के 58 वर्ष के बाद भी पंडित जवाहलाल नेहरू के विचार, राजनीति और हमारे देश के लिए उनका दृष्टिकोण उतना ही प्रासंगिक है, जितना पहले रहा है. कामना है कि भारत के इस अमर सपूत के मूल्य हमारे कदमों और विवेक का मार्गदर्शन करते रहें”