लखनऊ: सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की प्रेसवार्ता
ब्रेकिंग
साल 2022-23 का बजट आज पेश किया गया- सीएम
25 करोड़ जनता को ये बजट समर्पित- सीएम
प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखा गया- सीएम
सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया- सीएम
लोक कल्याण संकल्प पत्र में 130 वादे किए थे- सीएम
97 संकल्प को हमने बजट में स्थान दिया- सीएम
54883 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया- सीएम
2 सिलेंडर निशुल्क देने की बात बजट में की है- सीएम
उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को सिलेंडर मिलेंगे- सीएम
अस्थिरता कोष की स्थापना की गई है – सीएम
किसानों को निशुल्क सोलर पैनल उपलब्ध कराएंगे- सीएम
लघु सिंचाई की परियोजनाओं को 1 हजार करोड़ – सीएम
नाव खरीद के लिए 40 फीसदी सब्सिडी देंगे- सीएम
पुजारियों,संतों के लिए पुरोहित कल्याण बोर्ड बनेगा- सीएम
गरीब कन्याओं की शादी के लिए 600 करोड़- सीएम
निराश्रित महिलाओं की पेंशन 1 हजार की गई- सीएम
अगले 5 साल में मुफ्त सिंचाई योजना – सीएम
MBBS की सीटों को दोगुना किया जाएगा- सीएम
अभी से कुंभ की तैयारी हम शुरू करने जा रहे हैं- सीएम