UP Budget 2022: बजट में महिलाओं को साधने की कोशिश, पेंशन में इजाफा के साथ महिला बटालियन के गठन का ऐलान
महिला हेल्प डेस्क का गठन का भी ऐलान किया इन महिला डेस्क में महिलाओं की तैनाती की जाएगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट विधानसभा में पेश किया। संसदीय कार एंड वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया। योगी सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया और पुरानी चल रही योजनाओं का भी दायरा बढ़ाया। बता दें कि बजट में पुरानी पेंशन का दायरा बढ़ाते हुए सरकार ने ऐलान किया कि ₹500 की जगह ₹1000 पेंशन प्रति माह मिलेगी। वही बजट में महिलाओं के लिए पीएसी में तीन नई बटालियन बनाने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का गठन का भी ऐलान किया इन महिला डेस्क में महिलाओं की तैनाती की जाएगी।
UP Budget 2022-23: बजट में होगा गांवों का कायाकल्प, लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइट
बजट के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महिला बटालियन का गठन लखनऊ गोरखपुर और बदायूं में स्थापित की जाएंगी। अगस्त 2020 में गठित महिला और बाल संरक्षण संगठन का कल्याण वन पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला और बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा किया जा रहा है। साथी प्रदेश के हर जिले में हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे हैं।
UP Budget 2022-23: विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट-स्मार्टफोन, वृद्धा पेंशन में इजाफा
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य मैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत राज्य सरकार ने 2018 की सोडा पर छात्रों को लैपटॉप दिया था वह अब एक बार फिर योजना यंत्र चलेगी और अनुसूचित जाति की छात्राओं को लैपटाप वितरित किया जाएगा।