यूपी विधानसभा: सदन में अखिलेश और केशव मौर्य के बीच हुई तू-तड़ाक
। केशव प्रसाद मौर्य ने सदन में यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के दौरान सैफई का नाम लेते हुए कहा कि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा(VIDHANSABHA) में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(KESHAV PRASAD MAURYA) और सपा(SP) सुप्रीमो अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV)के बीच तीखी नोकझोंक चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों नेताओं की नोकझोंक के दौरान सदन में विधायकों को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मोर्चा संभालना पड़ा। केशव प्रसाद मौर्य ने सदन में यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के दौरान सैफई का नाम लेते हुए कहा कि सैफ़ई के लिए पैसे क्या आपके पिता ने दिए? इस पर अखिलेश यादव नाराज़ हो गए और खड़े होकर कहा कि तुम क्या अपने पिता जी के पास से पैसे लाते हो? इस दौरान सदन में दोनों दलों के विधायकों के बीच भी तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
यूपी: जानें क्या है बीएसएल-4 लैब, जो वायरस और जैविक हथियारों पर करेगी रिसर्च
सीएम योगी ने कहा कि एक घण्टे से अधिक पूरा सदन नेता प्रतिपक्ष को पूरी शांति से सुनता रहा। इस सदन में सरकार के उपमुख्यमंत्री बात को रख रहे है तो ये रनिंग कमेंट्री का क्या मतलब। सीएम योगी ने कहा एक सम्मानित नेता के प्रति इस तरह की टिप्पणी सही नही है। सरकार विकास कार्य करवाती है उसे उस उपलब्धि को कहने में कोई आपत्ति नही होनी चाहिए। सहमति असहमति हो सकती है, लेकिन कोई भी असभ्य भाषा का प्रयोग नही करना चाहिए।
प्रयागराज: जिला समाज कल्याण अधिकारी सस्पेंड,अनियमितता व मनमानी के चलते हुई कार्रवाई
बता दें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक घंटे से अधिक समय तक योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए। इसके बाद योगी सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जवाब देने के लिए खड़े हुए थे।