नई दिल्ली : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बाद अब कुतुब मीनार मामले पर दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है | ASI ने अपनी दलीलों में कहा है कि कुतुब मीनार में धार्मिक गतिविधि नहीं हो सकती क्योंकि वह स्मारक है | इतना ही नहीं ऐसी ने परिसर में नमाज पढने से भी मना कर दिया है | सुनवाई के दौरान जज ने हिंदू पक्ष से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि स्मारक को पूजा-पाठ की जगह बना दिया जाए? इसपर हिंदू पक्ष ने कहा कि वे लोग सीमित स्तर की पूजा की मांग करते हैं |
बता दें कि कुतुब मीनार परिसर में दो मस्जिद हैं | इनमे से एक में कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद है जबकि दूसरे में विवाद है | इसमें पहले से ही नमाज नहीं होती | दूसरी मस्जिद है मुगल मस्जिद इसमें नमाज 13 से पहले तक होती थी |