![](/wp-content/uploads/2022/05/eb5f4c32-13a3-4d10-b865-5613c4a74f2f.jpg)
कान फिल्म फेस्टिवल से लौटे लोक कलाकार मामे खान का जैसलमेर में हुआ भव्य स्वागत
जोधपुर । कान फिल्म महोत्सव( Cannes Film Festival) में शिरकत करने वाले राजस्थान के जैसलमेर(Jaisalmer) लौटे अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार मामे खान(Mame Khan) का सोमवार को जैसलमेर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रतिभा सिंह ने एक सादे कार्यक्रम में सम्मान व स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने की शुभकामनाए दी.
ये भी पढ़े :-पिंजड़े में कैद शेर के साथ कर रहा था मसखरी, देखते – देखते आदमखोर ने निगल ली युवक की ऊँगली
इसके साथ की जिलाधिकारी ने मामे खान की उपलब्धि को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए माल्यर्पण कर उनका अभिनंदन किया। इस विषय पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, ”यह हम सबके लिये गर्व व खुशी की बात है।” कार्यक्रम के दौरान कान फिल्म महोत्सव में अपना अनुभव साझा करते हुए मामे खान ने बताया कि, ”कान फिल्म फेस्टिवल के कई मीठे अनुभव सुनाए। जैसलमेर जिले के छोटे से गांव सत्तो में जन्मे मामे खान ने इस अवसर पर कहा कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर चलना बहुत बड़ी बात है और इसके लिए वे सबका धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। फेस्टिवल किसी सपने की तरह है। क्योंकि यहीं पर 23 साल पहले एक कार्यक्रम में ढोलक बजाया था।”
ये भी पढ़े :- हरियाणा रोडवेज का बड़ा ऐलान, चालक व परिचालकों के लिए वर्दी हुई अनिवार्य, न पहनने पर होगी ये कार्यवाही
उन्होंने इस दौरान अपने गाये कुछ गानों की पंक्तियां भी सुनाई। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख व राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजना मेघवाल, प्रसिद्ध पर्यटन वव्यसाई मयंक भाटिया, पर्यटन वव्यसाई विमल गोपा, पार्षद निर्मल रैयानी, कांग्रेस नेता कमलेश छंगाणी, उम्मेद आचार्य , हाजी रहीम खान , बरकत खान, आमीन खान, मिश्री खान, बक्से खान,मंजूर खान आदि कई मांगणियार जाती के कलाकार व स्थानीय लोग मौजूद थे।