Weather: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानें कैसा रहेगा कल का हाल
लखनऊ: प्रदेश में पद रही गर्मी के बीच आज लोगों को थोड़ी राहत मिली है| अचानक आज सुबह मौसमज में आये बदलाव के चलते धूप के बाद तेज आंधी और बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश भी हुई| बारिश से न केवल गर्मी से राहत मिली है पर साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से थोड़ी सिहरन हो रही है। वर्ष की पहली बारिश में भीग कर लोगों ने आनंद उठाया और गर्मी से राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 23 व 24 मई को बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है | इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की की चेतावनी भी जारी की गई है। गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है |
IMD के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार 28 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में छिटपुट बारिश होती रहेगी। इसके बाद धीरे-धीरे दो से चार डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
इन जिलों में येलो अलर्ट….
मौसम विभाग ने राजधानी समेत बागपत, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है। 25 मई को पश्चिमी जिलों में आस-पास जिलों में बारिश हो सकती है। वहीँ मौजम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई तक प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।