आंधी-तूफान की वजह से पानीपत में बड़ा हादसा, झुग्गी पर निर्माणाधीन मकान गिरने से एक की मौत इतने लोग घायल
पानीपत : हरियाणा(Haryana) के जिला पानीपत में आंधी -तुफान में झुग्गी पर गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार, एक की मौत दो घायल हरियाणा के पानीपत में रविवार देर रात तेज आधी और तूफान के कारण गवि गढ़ सरनाई में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार झुगी पर गिर गई। इस दौरान झुग्गी में सो रहा एक युवक अपने दो बच्चे सहित नीचे दब गया। जहाँ युवक की मौत हो गई है बच्चों के सिर में गंभीर चोट लग गई। फिलहाल बच्चों को पीजीआई रेफर किया गया है।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा में टूटा दो सालों का रिकॉर्ड, 19 दिन में पहुंचे 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गढ़ सरनाई का रहने वाला राकेश नाथ अपने दो बच्चों और पत्नी सहित अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था. 4:00 बजे आए तूफान से साथ ही लगते 3 मंजिला मकान से तीसरी मंजिल की दीवार अचानक झोपडी पर आ गिरी. झोपड़ी में सोए हुए राकेश और उसके दोनों बच्चे ईटों के नीचे दब गए. आनन-फानन में राकेश और 2 वर्षीय शोरिश मैं 5 वर्षीय लक्ष्य को घायल अवस्था में पानीपत के सरकारी अस्पताल में लाया गया.
ये भी पढ़े :- भूकम्प के झटके से हिली जम्मू – कश्मीर की धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 3.4 तीव्रता
जहां 30 वर्षीय राकेश की मौत हो गई. सिर में गंभीर चोट होने के चलते दोनों बच्चों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है राकेश नाथ दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था और वह परिवार के साथ अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था. 4:00 बजे आए तूफान ने उस की जीवन लीला समाप्त कर दी. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.