आज से यूपी का विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया। जहां एक तरफ सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने के उद्देश्य से उतरेगी। तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।
बजट सत्र के पहले सीएम योगी ने कहा कि, जो भी प्रश्न और मुद्दे सही नियम के तहत विधानसभा सचिवालय को मिलेंगे। सरकार हर एक का जवाब देने और उन पर चर्चा करने के लिए तैयार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार 2.0 चुनाव में मिली जीत के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बजट सत्र के दौरान सदन में रखकर अपनी आगामी योजनाएं बताएगी। इसके साथ ही 26 मई को वर्तमान वित्तीय वर्ष का करीब छह लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, सोमवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अभिभाषण प्रस्तुत करेगी। राज्यपाल योगी सरकार 1.0 की उपलब्धियों के साथ प्रदेश में बढ़े विकास, रोजगार, निवेश व कानून व्यवस्था में हुए सुधार को प्रमुख रूप से सदन में रखेंगी। 24-25 को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र शुरू होने के बाद सपा तमाम मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश करते हुए जबरदस्त हंगामा किया। लेकिन शिवपाल यादव, अब्दुल्ला आजम हंगामे में शामिल नहीं हु। न ही दोनों नेताओं ने लाल टोपी पहनी और न ही अपनी सीट छोड़ी। दोनों अपनी सीट पर शांति से बैठे हैं। रालोद के विधायक के अलावा बसपा के विधायक और एमएलसी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले आजम खां बेटे अब्दुल्ला के साथ लखनऊ पहुंचे। और सुबह करीब दस बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के दफ्तर में विधायक पद की शपथ ली।