
लखनऊ: राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज पार्टी विधायकों व विधान परिषद के सदस्यों की बैठक हो रही है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद हैं। हालांकि, इस बैठक में रामपुर विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम नहीं पहुंचे हैं।
आजम खान की अखिलेश यादव के साथ नाराजगी के खबरों के बीच सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान दोनों सदन में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि आजम खान की कुर्सी अखिलेश यादव के बगल लगाई गई है।
Breaking:विधानसभा सत्र में शामिल होंगे सपा नेता आजम खान और अब्दुल्लाह आजम, लेंगे विधायक पद की शपथ
भाजपा सरकार के खिलाफ सभी को एकसाथ होना पड़ेगा
इससे पूर्व बैठक में आजम खान के शामिल होने को लेकर सपा विधायक ने कहा था कि, आजम खान का स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए हो सकता है कि, बैठक में शामिल न हों। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, सरकार के खिलाफ लड़ना है तो सभी विधायकों को एकसाथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना होगा।
सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक, बैठक में नहीं शामिल हुए अखिलेश यादव