
नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ जेपी नड्डा से सदस्यता लेकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी से 14 मई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था हालांकि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी उनकी मनमुटाव की स्थिति बनी रही थी।
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुनील जाखड़ ने कहा कि मैं सभी का आभारी हूं। आसान काम नहीं है 1972 से लेकर 2022 तक मेरी तीन पीढ़ियां कांग्रेस में रही। मैंने राजनीति को निजी स्वार्थ और तोड़ने का काम नहीं किया पंजाब साधु पीर की धरती है यहीं से राष्ट्रीयता की शुरुआत होती है।
जाखड़ के पार्टी की सदस्यता लेने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि कि सुनील ने कई जिम्मेदारियों पर काम किया है पंजाब में राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रथम स्थान भाजपा ले रही है। पंजाब में भाजपा विपक्ष की आवाज बनकर आ रही है मैंने पहले भी कहा था कि जो कि राष्ट्रवादी ताकत के साथ जुड़ना चाहते हैं वह आ सकते हैं उनका पार्टी में स्वागत है।