
पिथौरागढ़ से लापता हुए दो ट्रैकर्स को आईटीबीपी के जवानों ने जख्मी हालत में किया रेस्क्यू
उत्तराखंड : उत्तराखंड के पिथौरागढ से लापता हुए दो ट्रैकर्स को जख्मी हालत में रेस्क्यू किया गया है. आईटीबीपी की 14वीं बटालियन ने पिथौरागढ़ में दो लापता ट्रेकर्स को घायल अवस्था में रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए ढूंढ निकाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के बरेली क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों ट्रेकर खलिया टॉप ट्रेक के लिए गए थे ।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट, केदारनाथ में बदल सकते है मौसम के हालत
जहां मुनस्यारी के बिरथी फॉल के पास ऊंचाई पर फंस गए थे। इस दौरान उन्हें किसी तरह अपने मोबाइल से मदद के लिए कॉल करने में कामयाब मिली और आईटीबीपी जवानों ने दोनों को सुरक्षित रुप से बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों की पहचान विशाल गंगवार (28) और संतोष कुमार (30) रूप में हुई है। ये दोनों रविवार से लापता थे।
ये भी पढ़े :- आरटीओ कार्यालय के निरिक्षण के लिए पहुंचे सीएम धामी, तय समय पर दफ्तर न पहुंचने वाले कर्मचारी हुए सस्पेंड
आईटीबीपी के प्रवक्ता कमांडेंट विवेक पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ”रविवार को उन्हें जानकारी मिली कि 28 वर्षीय विशाल गंगवार और 30 वर्षीय संतोष कुमार ने मदद के लिए एसओएस कॉल की थी, जिसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूचना मिलते ही आईटीबीपी ने ही ट्रैकर्स की तलाश के लिए दो टीमें बनाईं. ट्रैकर्स की ट्रैक पर निकले थे, वह करीब सात किलोमीटर लंबा है और खलिया टॉप करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह ट्रैक मार्ग घने जंगल से भरा हुआ है”