बिहार के मधुबनी में तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
कलुआही (मधुबनी): बिहार(Bihar’s) के मधुबनी(Madhubani ) के कलुआही थाना क्षेत्र(kaluahi police station area) के पुरसौलिया गांव के तालाब में नहाने गये किशोर की मौत हो गई. हादसे में मारे गये बच्चे की पहचान पुरसौलिया पूर्वी टोला रहने वाले सोमनाथ मिश्र के पुत्र सागर मिश्र के तौर पर हुई है। तालाब में डूबकर हुई अचानक मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा हादसे में मरे बच्चे के माता-पिता कोलकाता(Kolkata) में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे कोलकाता से गांव के लिए रवाना हो गए हैं।
ये भी पढ़े :- जदयू का बड़ा खुलासा सांसद किंग महेंद्र के निधन के बाद कौन होगा इस सीट का नया उम्मीदवार ?
आस पास के लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, मृतक सागर एक सप्ताह पूर्व अपने दीदी (बुआ) के गांव हरिपुर मालटोल उपनयन संस्कार में शामिल होने अपने दादा हेमन मिश्रा एवं दादी के साथ कलकत्ता से आया हुआ था. उपनयन संस्कार में शामिल होकर वह अपने दादा-दादी के साथ रविवार को अपने गांव पुरसौलिया पहुंचा था। आज मंगलवार की सुबह गांव के ही इंजीनियर साहेब तालाब के नाम से मशहूर तालाब में नहाने गया था. नहाने के लिए तालाब में उतरते वक्त उसका पैर फिसला और वो गहरे पानी में चला गया. जिसकी वजह से डूबकर उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़े :-हेमंत सोरेन के करीबी रवि केजरीवाल ने खोले कई राज…
इस बात की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला और कलुआही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल भी पहुंचा। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश करने में जुटी है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच सज्जन मंडल, मुखिया मनोज कुमार साहू, पूर्व मुखिया दिगंबर पंडित, समाजसेवी विकाश मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने मृतक के घर पहुंच स्वजन को सांत्वना दी।