![](/wp-content/uploads/2022/05/nhy.jpg)
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर(gazipur) सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी(SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(OP Rajbhar) समाजवादी पार्टी(samajwadiparty) के वहीं नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ओमप्रकाश राजभर पर हुए हमला के चलते उन्होंने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया था फिलहाल पुलिस ने राजभर पर किसी भी हमले से इनकार किया है। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने 1 दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर नामजद एफ आई आर(FIR) दर्ज कराई थी और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन पुलिस की दवाइयों को देखते हुए ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी अंबिका चौधरी नारद राय समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। वहीं पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर समेत दोनों पक्षों के कम से कम 3 दर्जन के करीब लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
अब फरीदकोट में बगीचे की दीवार पर लिखे हैं खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
ओमप्रकाश राजभर का आरोप जब वह कौशलपुर गांव में एक व्यक्ति यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे तो लाठी-डंडे से लैस एक दर्जन लोग ने उन्हें घेर लिया था और उनके साथ मारपीट की कोशिश की। बात बिगड़ने पर लोगों ने ओमप्रकाश राजभर को किसी तरह गांव से बाहर तक पहुंचाया। इसी मामले को लेकर ओमप्रकाश राजभर धरने पर बैठे हैं। वही पुलिस के अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन ओमप्रकाश राजभर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आ रहे हैं वहीं गाजीपुर के आसपास के जिलों के भी कार्यकर्ता धीरे-धीरे धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
सीएम योगी से मिले कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान और नए एडवोकेट जनरल अजय मिश्रा
ओपी राजभर पर हुए हमले में दूसरे पक्ष के विश्वकर्मा सिंह ने विधायक पर ही मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कौशलपुर के ही रहने वाले जिनके साथ ओपी राजभर के समर्थक को विवाद हुआ था उनका आरोप है कि ओपी राजभर उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है तो वहीं पुलिस ने विपक्षियों की तहरीर पर ओपी राजभर समेत 16 लोगों पर भी केस दर्ज किया है।