Entertainment

क्या वाकई में महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता बॉलीवुड, तो जानिये हिंदी फिल्म स्टार कितनी लेते है फ़ीस

मुंबई : ‘बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता’ कहकर सुर्खियों में आने वाले महेश बाबू अपने बयान से पलटी मार चुके हैं. अब महेश बाबू(Mahesh babu) का कहना है कि वो सिनेमा से प्यार करते हैं. साउथ सुपरस्टार को जो कहना था उन्होंने वो कह दिया. अब हम आपको बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की फीस बताते हैं. इसके बाद आप खुद फैसला कर सकते हैं कि महेश बाबू बॉलीवुड में एंट्री लेने लायक हैं या नहीं।

हाल ही में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता’। उनके इस बयान ने उन्हें काफी चर्चा में ला दिया है। उनके बयान पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। लेकिन एक्टर के इस बयान के बाद सभी के मन में ये सवाल है कि क्या सच में बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता? क्या महेश बाबू बॉलीवुड सुपर स्टार्स से ज्यादा कमाई करते हैं? यहां हम आपके लिए बॉलीवुड के सुपर स्टार्स की नेट वर्थ के बारे में जानकारी लेकर आए हैं…

ये भी पढ़े :- फैमिली कोर्ट बाहर निकलते नजर आए अभिनेता सोहेल खान और सीमा खान, क्या शादी के 24 सालों बाद लेने वाले है तलाक …

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) – अक्षय कुमार बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक अक्षय ने आने वाली फिल्म “सिंड्रेला” के लिए 135 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। वहीं महेश बाबू एक फिल्म के लिये 55 से 80 करोड़ तक फीस चार्ज करते हैं।

शाहरुख खान(Shahrukh Khan)- शाहरुख खान के रुतबे के बारे में कौन नहीं जानता। उन्हें दुनियाभर में लोग किंग खान के नाम से जानते हैं। करोड़ो दिलों की धड़कन माने जाने वाले किंग खान अपनी फिल्मों की कमाई का 60 प्रतिशत लेते हैं। जो कि महेश बाबू की कमाई का चार गुना है।

ते भी पढ़े :- अभिनेता सुनील शेट्टी ने दी महेश बाबु के बयान पर प्रतिक्रिया, बोले – “बाप हमेशा बाप ही रहेगा”

आमिर खान(Aamir Khan)- मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान कम लेकिन बेहतरीन फिल्में करते हैं। आमिर फिल्म में 75% की हिस्सेदारी होती है। फिल्म की कमाई कुछ भी हो 75 प्रतिशत शेयर आमिर के पास ही जाता है।

ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) – ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों से एक अमाउंट चार्ज करने के बजाये प्रॉफिट में हिस्सेदारी लेते हैं। ऋतिक फिल्मों में 50 से 55 प्रतिशत प्रॉफिट मॉडल पर काम करते हैं।

सलमान खान(Salman Khan) – सलमान खान का बॉलीवुड में नाम और काम दोनों बोलता है। 2016 में सलमान ने सुल्तान के लिए 100 करोड़ फीस ली थी और ऐसा करने वाले वे पहले स्टार थे। इसके बाद 2017 में उन्होंने “टाइगर जिंदा है” के लिए 130 करोड़ रुपये चार्ज किए। YRF प्रोडेक्शन की फिल्मों में एक्टर प्रॉफिट से 60-70 प्रतिशत हिस्सा लेते हैं। सलमान खान का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: