नालंदा में बिहारशरीफ की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, इतने लोगों की दबकर हुई मौत
बिहार : बिहार( Bihar ) के जिला नालंदा के मुख्यालय बिहारशरीफ(HQ Bihar Sharif) से बड़ी दुर्घटना सामने आई है. आज शुक्रवार की सुबह अचानक से यहां सिविल कोर्ट परिसर(Civil Court Complex) की बाहरी दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
ये भी पढ़े :- आज सुपौल पहुंचेंगे बिहार सीएम नीतीश कुमार, विश्वबैंक की मदद को लेकर चल रहे काम का करेंगे निरीक्षण
मलबे में और लोगों के दबे होने की जताई गयी संभावना
इसके साथ ही वहां मौजूद लोग मलबे के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने की भी बात कह रहे है. सिविल कोर्ट परिसर में घटित इस हादसे के बाद अलग – अलग तरह की अफवाहे भी सामने आ रही है. कई जगह कोर्ट की पुरानी बिल्डिंग के ही गिर जाने की चर्चा होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोर्ट परिसर की दीवार से सटे दुकान लगाने वाले और वहां आए ग्राहक घायल हुए हैं।
ये भी पढ़े :- अवैध निर्माण को लेकर एक्शन में आयी बिहार सरकार, कैमूर में चलाया गया चलाया गया बुलडोजर
कई लोग बुरी तरह से हुए जख्मी
गौरतलब है क, कोर्ट का कामकाज सुबह की शिफ्ट में चलने की वजह से घटना के वक्त वहां अच्छी-खासी भीड़ थी। दीवार गिरने के बाद वहां अफरातफरी मच गई। मरने वाली महिला की पहचान रजमतिया देवी के तौर पर हुई है। वह हरगावां विशुनपुर की रहने वाली है। दुकान पर नाश्ता करने पहुंचे कई लोग घायल हुए हैं।