India Rise Special

बिहार के बगहा में स्कूल वैन पलटने से बड़ा हादसा , आरोपी फरार

बगहा। बिहार( Bihar) के बगहा चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार उच्च विद्यालय के पास आज गुरुवार की सुबह एक स्कूल वैन पलटने से 15 छात्र-छात्राएं बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल(sub-divisional hospital) में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा , दुर्घनाग्रस्त हुई वैन आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की थी। जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। जख्मी बच्चों में रिशू कुमारी, सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार, अंश कुमार, कृपा कुमारी, सूरज कुमार, अंशिका कुमारी, अंगद यादव निवासी रतवल शामिल हैं। सभी का उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ. एके तिवारी ने बताया कि तीन बच्चोें के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं।

ये भी पढ़े :- अवैध निर्माण को लेकर एक्शन में आयी बिहार सरकार, कैमूर में चलाया गया चलाया गया बुलडोजर

मामले की जानकारी देते हुए मामले में चौतरवा थाना(Chaturwa police station)प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि, गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पतिलार की एक पिकअप वैन स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। अचानक पतिलार हाईस्कूल के सामने पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और बच्चों सहित पिकअप सड़क के नीचे पलट गई। जिसमें सवार करीब 15 बच्चे जख्मी हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी बच्चों को पिकअप से बाहर निकाला और इलाज के लिए पतिलार पीएचसी ले गए। वहां से अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: