India Rise Special

CM Bhagwant Mann ने  31 मई तक पंचायत भूमि पर कब्जा छोड़ने का दिया आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सरकारी और पंचायत की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी है। मान ने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों ने सरकारी या पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया है, चाहे वे राजनेता हों या अधिकारी या प्रभावशाली लोग, वे अपना अवैध कब्जा छोड़ कर 31 मई तक जमीन सरकार (Bhagwant Mann) को सौंप दें। नहीं तो पुराने खर्चे और नए नुस्खे मिल सकते हैं।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में कुल 18,412 एकड़ पंचायत की जमीन पर कब्जाधारियों का अवैध कब्जा है। छह जिले ऐसे हैं जहां एक हजार एकड़ से ज्यादा पंचायत की जमीन निजी हाथों में है।

Also read – ‘भारत को श्रीलंका के मौजूदा हालात से सबक लेना चाहिए’ : मुफ्ती

पटियाला में 3,885 एकड़, इसके बाद कपूरथला में 3007 एकड़, फतेहगढ़ साहिब में 2,448, लुधियाना में 1,943, जालंधर में 1,295 और अमृतसर में 1,092 एकड़ जमीन है। कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां कम से कम कारोबार तो हुआ है। इनमें मोगा में 32 एकड़, मनसा में 48 एकड़, एसबीएस नगर में 56 एकड़, बरनाला में 74 एकड़ और फरीदकोट में 78 एकड़ जमीन शामिल है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: