प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कहा – ” सब जानते है कितना हुआ काम
बिहार। बिहार(Bihar)में 15 साल से राज कर रही नीतीश सरकार के कार्य पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(Prashant kishor) ने सवाल खड़े किए है। जिसके जवाब में सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) ने कहा है कि, “यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है। सब जानते हैं कि कितना काम हुआ है।”
इसके आगे बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “आप लोग हमसे ज्यादा बताएंगे क्या हुआ है या नहीं हुआ है। हकीकत सबके सामने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महत्व है सत्य का। यह बताने की जरूरत नहीं कि क्या हुआ है और कितना काम किया गया है। हम लोग किसी की बात को यूं ही महत्व नहीं देते हैं।”
ये भी पढ़े :- मानसून से पहले बारिश ने बढ़ायी चिंता, मौसम वैज्ञानिकों ने कही ये बात
दरअसल , बीते गुरुवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू पर आरोप लागते हुए कहा था कि, “इनके शासनकाल में बिहार का विकास नहीं हुआ है। बिहार जो 30 वर्ष पहले था वही आज भी है। इतना ही नहीं किशोर ने कहा कि नीतीश के सात निश्चय योजना का कार्यान्वयन भी सही तरीके से नहीं हुआ है, जिसका नतीजा सामने हैं।”
प्रशांत ने ट्वीट में कही ये बात
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत ने ट्वीट के जरिये बिहार सीएम के जवाब पर बोलते हुए कहा, ” नीतीश जी सही कह रहे हैं। केवल सत्य का महत्व है। और सच्चाई यह है कि लालू-नीतीश के 30 वर्षों के शासन के बाद, बिहार सबसे गरीब और सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है। इसका परिवर्तन अपने लोगों के सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। पीके का इशारा मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के लिए था, जिन्हें नीतीश कुमार ने सत्ता से बेदखल कर दिया था और फिर लालू बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाते रहे।”