जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, मारा गया एक आतंकवादी
अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir’s ) के अनंतनाग (Anantnag) में आज (शुक्रवार) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जानकारी दी कि एक आतंकवादी(Terrorist) को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़(Encounter) अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास श्रीचंद टॉप (जंगल क्षेत्र) में हो रही है। वहीं कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया है। और इसके साथ ही अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
एक आतंकी ढेर
सुचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और इसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी. एक आतंकवादी के ढेर होने की सूचना है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है और इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है और पहलगाम इस धार्मिक यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है. ऐसे में अमरनाथ यात्रा मार्ग आतंकवादियों के निशाने पर रह सकता है. इसी को ध्यान में रखकर सुरक्षाबल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं.
ये भी पढ़े :- जम्मू-कश्मीर के सांबा में मिली संदिग्ध सुरंग, बीएसएफ के जवानों ने चलाया तलाशी अभियान
28 अप्रैल को मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
इससे पहले दक्षिण कश्मीर(South Kashmir) के पुलवामा(Pulwama) जिले के मित्रिगम इलाके में 28 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकी अल-बद्र संगठन से जुड़े थे और श्रीनगर में हाल के दिनों में प्रवासी मजदूरों पर हुए हमलों में शामिल रहे थे. वहीं, 24 अप्रैल को पुलवामा के ही पाहू इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.
भारतीय सेना ने शुरू किया संयुक्त अभियान
गत 3 मई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और सोपोर के हैगम गांव से 3 आतंकवादियों को दबोचने में कामयाबी पाई थी. लश्कर-ए-तैयबा के ये तीनों आतंकवादी केंद्र शासित प्रदेश में कई जगहों पर गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या और ग्रेनेड हमलों की योजना बना रहे थे.