मसूड़ों में लगे कीड़ा से है परेशान, तो अपनाए ये उपाय जल्द मिलेगा निजात
हम कुछ भी खाते पीते हैं तो थोड़ा बहुत तो दांतों में लग ही जाता है। अगर इसे समय पर साफ नहीं करते हैं तो ये हमारे मसूडों को सड़ा देता है। ऐसा होने से आपको दांतों में कालापन आ जाता है और आपके दांतों में दर्द बना रहता है तो इसके निपटने के लिए आपको क्या करना चाहिए, चलिए जानते हैं।
लौंग का तेल लगाएं
लौंग का तेल दर्द को कम करने में काफी फायदेमंद होता है। आप इसे रुई में लेकर 10 से 15 मिनट तक दर्द की जगह पर रखें आपको आराम मिलेगा।
नमक के पानी का करें इस्तेमाल
दर्द में आप नमक के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकी इससे मुंह के बैक्टीरिया बाहर आ जाते हैं।
ये भी पढ़े :- करेले के बीज के सेवन से मिलेगें ये फायदे, इन दिक्कतें से मिलेगा निजात
हल्दी नमक का करें इस्तेमाल
आप हल्दी नमक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एक गिलास में गुनगुने पानी में नमक हल्दी डाल कर कुल्ला करें ये आपका काफी राहत देगा।
आइस क्यूब से करें सिकाई
आप आइस क्यूब से सिकाई कर सकते हैं। ये मुंह में आई सूजन और दर्द से राहत दिलवाता है।